'आज भी आपका जमाना है', स्मृति ईरानी की थ्रोबैक फोटो देख बोले फैंस
स्मृति ईरानी की थ्रोबैक फोटो
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक समय पर टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं. आज भले ही स्मृति एंटेरटेनमेंट की दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैंस उन्हें अक्सर याद करते हैं.
90s के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू' थी में तुलसी वीरानी का किरदार निभाकर स्मृति को घर-घर में पहचान मिली थी.
अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक फोटो को शेयर कर गुजरे जमाने को याद किया है.
फोटो में वो व्हाइट सूट और लाल दुपट्टा पहने हैं. स्मृति ईरानी लिखती हैं- हमारा भी जमाना था.
स्मृति के फोटो शेयर करते ही फैंस उनके कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करने चले आए और भर-भरकर प्यार लुटाने लगे.
उनके फोटो पर कई फैंस संग सेलेब्स ने भी कमेंट किये हैं. सभी का कहना है कि स्मृति ईरानी का जमाना अभी भी गया नहीं है.
एक यूजर ने लिखा- क्या बात है. दूसरे ने लिखा- आज भी आप ही का जमाना है. एक और ने लिखा- एवरग्रीन
स्मृति ईरानी टीवी की पॉपुलर हीरोइन रही हैं. उन्होंने टीवी शो के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है.
कुछ समय पहले ही स्मृति ने अपनी बड़ी बेटी शनेल की शादी की थी. शनेल के रिसेप्शन में शाहरुख खान भी शामिल हुए थे.