25 July 2025
Photo:Instagram/@gpradhan
टीवी का सबसे फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर नए अंदाज में टीवी पर लौट रहा है. जब से इस शो की अनाउंसमेंट हुई है, तब से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Photo:yt/@StarPlus
कुछ दिन पहले ही इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया था. जिसमें स्मृति ईरान एक बार फिर तुलसी के किरदार में दिखाई दी थी. इसके अलावा सीजन 2 की बाकी स्टारकास्ट की एक झलक भी सामने आई थी.
Photo:Instagram/@StarPlus
वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर गौरी प्रधान ने सेट से एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उनके साथ स्मृति ईरानी और उनके पति हितेन तेजवानी भी दिखाई दे रहे हैं.
Photo:Instagram/@gpradhan
इस पोस्ट को शेयर करते हुए गौरी ने लिखा, 'ब्रेक के बाद... इंतजार नहीं होता.' वहीं इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए स्मृति ईरानी ने पुराने दिनों को याद किया है.
Photo:Instagram/@gpradhan
स्मृति ईरानी लिखा, 'यह एसोसिएशन 1998 से चली आ रही है. कितने लोग जानते थे कि गौरी और मैं एक ही बैच में मिस इंडिया फाइनलिस्ट थीं और फिर 'क्योंकि सास भी...' में सास बहू बन गईं.'
Photo:Instagram/@Smritiiranioffical
बता दें कि गौरी प्रधान जब 18 साल की थीं तब उस दौरान उन्हें फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला था. इसी शो में उनकी मुलाकात स्मृति ईरानी से हुई थी. दोनों इसमें फाइनल तक पहुंचे.
Photo:Instagram/@gpradhan
हालांकि स्मृति ईरानी और गौरी दोनों ही मिस इंडिया के खिताब से चूक गए लेकिन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शो से उन्हें घर-घर पहचान मिली.
Photo:Instagram/@Smritiiranioffical
बता दें, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. शो के फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Photo:Instagram/@StarPlus