बैंक लोन से परेशान थीं स्मृति ईरानी, फिर भी पान मसाला एड को कहा NO

8 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

केंद्रीय मंत्री का पद संभालने से पहले स्मृति ईरानी टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा रही हैं. उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो में तुलसी विरानी का रोल निभाया था. 

पान-मसाला एड को कहा NO

तुलसी विरानी के रोल में उन्होंने घर-घर पहचान बनाई और दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं अब उन्होंने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. 

स्मृति ईरानी बताती हैं कि जब जुबिन ईरानी से उनकी शादी हुई थी, तो उनके पास पैसे नहीं थे. उन्होंने कहा- मुझे याद है जब मेरी शादी हुई, तो अकाउंट में सिर्फ 20-30 हजार रुपये थे. 

'घर खरीदने के लिए होम लोन लेना पड़ा था. इस दौरान कई मुश्किलें आईं. फिर मुझे पान मसाला का विज्ञापन ऑफर किया गया, पर मैंने रिजेक्ट कर दिया.'

वो कहती हैं- मुझे याद है. एक दिन कोई मेरे सेट पर आया और पान मसाला का विज्ञापन ऑफर किया. ये रकम बैंक लोन की रकम से दस गुना ज्यादा थी. 

'मैंने जैसे ही एड के लिए मना किया. लोग मेरी ओर देख रहे थे. सोच रहे थे कि मैं पागल हो गई हूं. सर पर बैंक लोन है. पैसों की जरूरत है और मैं ये ऑफर ठुकरा रही हूं.' 

रिजेक्शन की वजह बताते हुए वो कहती हैं- मुझे पता था कि कई परिवार मुझे देख रहे हैं. युवा देख रहे हैं. मैं उन्हें महसूस नहीं कराना चाहती थी कि मैं परिवार का हिस्सा होकर पान-मसाला बेच रही हूं. 

'इसलिए मैंने सारी एल्कोहल कंपनी को भी विज्ञापन करने के लिए मना कर दिया था.' वो कहती हैं- जब कई सारे लोगों ने मुझे अपने घर का हिस्सा बनाया, तो मैं उन्हें बुरा फील नहीं करा सकती थी. 

स्मृति ईरानी ने 1998 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया था, लेकिन वो विनर नहीं बन पाईं. इसके बाद उन्हें मीका सिंह के एल्बम "सावन में लग गई आग" में देखा गया. 

उन्होंने 'आतिश' और 'हम हैं कल आज और कल' जैसे शोज से अपने अभिनय की शुरुआत की. पर लोकप्रियता उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली.