जब 'क्योंकि सास भी...' के टाइम स्मृति ईरानी का हुआ था मिसकैरेज, मेकर्स को नहीं हुआ विश्वास!

28 July 2025

Photo: Sana Farzeen

टीवी का हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' वापस आ रहा है. फैंस इसके कमबैक के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्हें तुलसी की कहानी दोबारा देखने का बेसब्री से इंतजार है.

'क्योंकि सास भी...' की तुलसी

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

स्मृति ईरानी एक लंबे वक्त के बाद राजनीति छोड़कर टीवी में काम करने आई हैं. एक्ट्रेस को इस सीरियल से काफी पहचान मिली. लोगों की नजरों में स्मृति एक आइकॉन बन चुकी थी.

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने सीरियल के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि जब उनका मिसकैरेज हुआ था, तब शो के मेकर्स को उनकी बात पर विश्वास नहीं हुआ था.

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

राज शमानी के पॉडकास्ट में स्मृति ने बताया, 'जब मेरा मिसकैरेज हुआ था, तब मैं दो प्रोड्यूसर्स दिवंगत रवि चोपड़ा और एकता कपूर के साथ काम कर रही थी.'

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

'रवि चोपड़ा ने मुझे कहा कि मैं आपको सिर्फ एक हफ्ते की छुट्टी दे सकता हूं. लेकिन एकता ऐसा नहीं कर सकती थीं क्योंकि वो हर रोज एपिसोड रिलीज कर रही थीं.'

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

'किसी प्रोडक्शन वाले ने उन्हें कहा कि स्मृति झूठ बोल रही हैं कि उन्हें मिसकैरेज हुआ है. प्रोडक्शन वालों को शूट करना था. इसलिए उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, लेकिन स्मृति झूठ बोल रही है.'

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

स्मृति ने आगे कहा, 'उन्हें कुछ नहीं हुआ है. फिर मुझे अपनी हॉस्पिटल की रिपोर्ट्स लेकर जानी पड़ी. उन्हें बताना पड़ा कि सचमुच मिसकैरेज हुआ है.'

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

स्मृति के दो बच्चे एक बेटी जोइश और बेटे जोहर ईरानी हैं. एक्ट्रेस ने कई बार बताया कि जब उन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया था, तब उन्हें तुरंत सेट पर लौटना पड़ा क्योंकि उनका सीरियल ऑन-एयर होना था.

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

बात करें 'क्योंकि सास भी...' के नए सीजन की, तो ये शो 29 जुलाई से स्टार प्लस पर ऑन-एयर होगा. 

Photo: Youtube/ Star Plus