रियल लाइफ में कैसी मां हैं स्मृति ईरानी? बताया तीनों बच्चों संग रिश्ते का सच

8 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

स्मृति ईरानी उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक तक में बड़ा नाम कमाया है. प्रोफेशनल लाइफ में हिट स्मृति ईरानी रियल लाइफ में एक शानदार मां भी हैं.

बच्चों के काफी करीब हैं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने अब Ranveer Allahabadia के पोडकास्ट में बताया कि एक मां के तौर पर वो कितना ज्यादा इमोशनल हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा- मैं एक ब्रोकन घर से आती हूं. मेरी सबसे बड़ी लर्निंग यही रही है कि मैं अपने बच्चों को ये बताना चाहती हूं कि उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए मैं कुछ भी करूंगी.

'मुझे लगता है कि किसी भी बच्चे के लिए ये बेस्ट फीलिंग होगी कि आपके पास ऐसे पेरेंट्स हैं, जो आपके लिए दुनिया से लड़ सकते हैं.'

'एक मां के रूप में, भगवान ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है वो यह है कि मैं उनके लिए दुनिया से भी लड़ सकती हूं और उनके चाहने पर उन्हें अकेले भी रहने दे सकती हूं.'  

'मैं अपने बच्चों को मरते दम तक प्यार कर सकती हूं. लेकिन मैं 24 घंटे उनके सिर पर भी नहीं बैठ सकती.'

बता दें कि स्मृति ईरानी ने साल 2001 में जुबिन ईरानी से शादी रचाई थी. वो 3 बच्चों की मां हैं. Zohr, Zoish और Shanelle. 

स्मृति ईरानी ने बेटी Shanelle की इसी साल फरवरी में धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी में राजनीति की दुनिया से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. 

स्मृति ईरानी की बात करें तो वो भले ही पॉलिटिक्स में बिजी हैं, लेकिन अक्सर फैमिली संग अपने खास पल फैंस संग शेयर करके उन्हें खुश कर देती हैं.