पॉलिटीशियन और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी अक्सर ही अपने फैन्स के साथ इंट्रैक्शन करती नजर आती हैं.
स्मृति ने किया इंस्टा सेशन
हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्मृति ने सवाल-जवाब सेशन किया. इसमें उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की यादें ताजा कीं.
स्मृति से एक फैन ने पूछा कि मैम, क्या आप आज भी मंदिरा और जया भट्टाचार्या की दोस्त हैं?
स्मृति ने जवाब दिया और लिखा- हां, दोनों ही अच्छी दोस्त हैं और बहुत अच्छी इंसान भी हैं.
एक फैन ने पूछा कि मैम, आप कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करती हो?
इसका जवाब देते गुए स्मृति ने कहा- उनके बिना मैं कुछ नहीं कर सकती. लेकिन क्या तुम्हें मुझे देखकर लगता है कि मैं कोई ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती होऊंगी?
एक और फैन ने पूछा कि मैम, आप प्लीज एल्विश यादव को सपोर्ट करिएगा.
इसका जवाब देते हुए स्मृति ने कहा- कि ये एल्विश यादव, बिग बॉस में क्या कर रहा है?
फैन्स के साथ ऐसे ही कई नटखट सवाल-जवाब राउंड स्मृति ने किया जो काफी मजेदार रहा.