केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के हर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. वो भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग जुड़ी रहती हैं.
स्मृति ईरानी अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दिलचस्प तस्वीरें पोस्ट करके फैंस को ट्रीट देती हैं. अब उनकी नई तस्वीर ने भी फैंस का दिन बना दिया है.
लेटेस्ट फोटो में स्मृति ईरानी बनारसी साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं. माथे पर टीका, मांग में सिंदूर और लाइट मेकअप में उनका अंदाज देखने लायक है.
तस्वीर में स्मृति ईरानी किसी की नजर उतारती हुई नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस काफी दिलचस्प हैं.
अपनी तस्वीर को स्मृति ईरानी ने कैप्शन भी काफी मजेदार दिया है. उन्होंने लिखा- जब आप अपने संडे की नजर उतारना चाहते हैं, ताकि वो मंडे न बन जाए.
स्मृति ईरानी के हैशटैग का भी जवाब नहीं है. उन्होंने लिखा-धीरे से आना बगिया में मंडे. #dheereseaanabagiyanmeinMonday
स्मृति ईरानी का अंदाज और उनका कैप्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- मेरा संडे बना दिया. अन्य यूजर ने लिखा- कितनी खूबसूरत तस्वीर है.
कई यूजर्स स्मृति ईरानी के कैप्शन को क्यूट बता रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- हायो रब्बा.
एक यूजर ने पूछा- मैम क्या आप दोबारा से एक्टिंग में उतर आई हो? फैंस तो स्मृति ईरानी के कैप्शन पर फिदा हो गए हैं. आपको कैसा लगा उनका अंदाज?