25 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'मैं काम नहीं कर सकती', जब स्मृति ईरानी का हुआ मिसकैरिज, घंटों बाद शूट पर करनी पड़ी वापसी, फिर...

जब स्मृति का हुआ मिसकैरिज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक समय पर फेमस टीवी एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी का रोल निभाकर फेम पाया था.

एकता कपूर के इस शो ने जितना स्मृति को फेम दिया, उतनी ही मुश्किलों का भी सामना उन्होंने किया था. अब नीलेश मिश्रा के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

स्मृति ने उस समय की बात बताई जब उनका मिसकैरिज हुआ था और शो के मेकर्स ने उन्हें अगले दिन काम पर बुला लिया था, जबकि एक्ट्रेस काम करने की हालत में बिल्कुल नहीं थीं.

स्मृति कहती हैं कि उस समय उन्हें इंसानियत के बारे में बड़ी सीख मिली थी. तब वह रवि चोपड़ा की रामायण में सीता का रोल भी निभाती थीं.

एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं. शो की शूटिंग के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और वो अस्पताल पहुंचीं. यहां उन्हें पता चला कि उनका मिसकैरिज हो गया है.

स्मृति कहती हैं कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मेकर्स को उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, फिर भी उन्हें अगले दिन शूट पर आने के लिए कहा गया. जब उन्होंने कि वो काम नहीं कर सकतीं तो कहा गया कि दोपहर में आ जाइए.

स्मृति ईरानी के मुताबिक, उनके किसी को-एक्टर ने प्रोड्यूसर के कान भरे थे कि एक्ट्रेस मिसकैरिज का बहाना बना रही हैं. उन्होंने एकता को सबूत के रूप में अपनी रिपोर्ट्स भी दिखाई थीं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, वो मिसकैरिज के अगले दिन काम पर वापस गई थीं. उन्होंने प्रोड्यूसर एकता कपूर को अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स दिखाते हुए कहा था कि उनका भ्रूण नहीं बचा, वरना सबूत के रूप में वो भी लेकर आतीं.

स्मृति ईरानी उस समय रवि चोपड़ा के शो में सीता का रोल भी निभाती थीं. उन्हें रिप्लेस करने वाला भी कोई नहीं था. फिर भी डायरेक्टर ने उन्हें अगले दिन काम पर ना आकर आराम करने को कहा था.