'मुझे बेवकूफ करार मत दो इस देश में' सवाल सुनते ही बोलीं स्मृति ईरानी, ऐसा क्या पूछा?

7 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

स्मृति ईरानी का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. जिस शो में वो जाती हैं उसे सुपरहिट बना देती हैं.

जवाब देने से बचती दिखीं स्मृति

केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू में GEN Z टर्म्स के बारे में पूछा गया. ये बात सुनते ही स्मृति इरिटेट होने लगीं.

उन्होंने साफ कह दिया उनसे GEN Z से जुड़ा कुछ भी नहीं पूछा जाए, क्योंकि उन्हें इसका जवाब नहीं पता होगा.

वो कहती हैं- मुझे इसमें कुछ नहीं आएगा. मुझे इस देश में बेवकूफ मत करार दो.

अपना कोई लेना देना नहीं है इससे. 18 साल से ऊपर के हो तो जाओ जाकर वोट करो. 

अगर अमेठी से हो तो पूछो मैं तुमसे GEN Z, मिलेनिया सब सीखूंगी. लेकिन अगर अमेठी से नहीं हो तो मुझे नहीं सीखना तुमसे.

स्मृति ईरानी के साथ ये फन चिट चैट काफी पसंद की जा रही है. उनके ह्यूमर की तारीफ हो रही है.

वैसे स्मृति के सोशल मीडिया पोस्ट्स भी उनकी बातों की तरह काफी मजेदार होते हैं.