मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, बनारसी साड़ी में छाईं 'तुलसी विरानी', देखें फर्स्ट लुक

7 JULY 2025

Credit: Sana Farzeen

टीवी इतिहास के सबसे बड़े शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2 की तैयारी जोरशोर से चल रही है. अपने फेवरेट शो के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. 

लौट आईं तुलसी विरानी

Credit: Smriti Irani Fan Page/Instagram

तुलसी विरानी का आइकॉनिक किरदार निभा चुकीं स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है. उनका प्रेजेंस काफी दमदार है. 

Credit: Smriti Irani Fan Page/Instagram

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र के साथ स्मृति बैंगनी रंग की बनारसी साड़ी पहने तुलसी विरानी बनी दिखाई दीं.

Credit: Sana Farzeen

क्योंकि शो से सालों बाद सामने आया उनका ये ट्रेडिशनल लुक हर किसी को नॉस्टैल्जिया फील करा रहा है. 

Credit: Smriti Irani Fan Page/Instagram

हो भी क्यों ना? आखिर 17 साल बाद ये शो टीवी स्क्रीन्स पर वापसी कर रहा है, लेकिन तुलसी के हाव-भाव देखकर ऐसा लगता है कि शो की कहानी पुरानी वाले से अलग होने वाली है. 

Credit: Smriti Irani Instagram

क्योंकि लास्ट सीजन में तुलसी के पति मिहीर की मृत्यु हो चुकी थी, लेकिन यहां फर्स्ट लुक में तुलसी की मांग में सिंदूर है. अब ये ट्विस्ट क्या है, वो तो शो के प्रीमियर से ही पता चलेगा.  

Credit: Smriti Irani Instagram

बता दें, सीजन 2 के लिए मिहिर विरानी का किरदार निभा चुके अमर उपाध्याय को भी फाइनल किया गया है. वो फिर से अपने आइकॉनिक किरदार को निभाते दिखेंगे. 

Credit: Amar Upadhyay FB

हाल ही में स्मृति ने खुलासा किया था कि शो की वापसी 2014 में ही होने वाली थी लेकिन मंत्री पद मिलने की वजह से वो इस शो को अलविदा कह गई थीं. 

Credit: Smriti Irani Instagram

वहीं अमर ने बताया था कि क्योंकि 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाती लेकिन सेट पर किए गए बदलाव की वजह से इसमें देरी हो रही है. अभी तक इसकी प्रीमियर डेट का ऐलान नहीं किया गया है. 

Credit: Amar Upadhyay FB