मिलिए स्मृति ईरानी की 18 साल की बेटी से
टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चर्चा में बनी रहती हैं. स्मृति अक्सर अपने बच्चों की फोटोज शेयर करती हैं.
स्मृति ईरानी ने 2001 में पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं.
स्मृति ईरानी का एक बेटा है, जिसका नाम है जोहर है और एक बेटी है जिसका नाम है जोइश.
जोइश का जन्म सितंबर 2003 में हुआ था. 18 साल की जोइश कॉलेज के फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही हैं.
अप्रैल 2022 में स्मृति ईरानी ने बेटी जोइश और बेटे जोहर की फोटो शेयर कर बताया था कि वह पढ़ाई के लिए दूर जा रहे हैं.
स्मृति अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं. ऐसे में उन्होंने इमोशनल होते हुए लिखा था कि उनके लिए जोइश हमेशा उनकी बेबी रहेंगी.
स्मृति ईरानी की एक और बेटी है जिसका नाम शनेल है. शनेल, जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं.
दिसंबर 2021 में शनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला से सगाई की थी. इस खुशखबरी को स्मृति ने फैंस के साथ शेयर किया था.