दुल्हन बनने जा रहीं स्मृति ईरानी की बेटी, जानें कौन है शनेल?
दुल्हन बनेंगी स्मृति ईरानी की बेटी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. स्मृति ईरानी ने बेटी की शाही शादी के लिए राजस्थान नागौर के खींवसर फोर्ट को चुना है. शादी के फंक्शन 7 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक चलेंगे.
Pic Credit: urf7i/instagram
पिछले साल शनेल की सगाई अर्जुन भल्ला के साथ हुई थी. स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर बेटी और दामाद की इंगेजमेंट पिक शेयर करके फैंस को अपनी खुशियों में शामिल किया था.
स्मृति ईरानी के बारे में लगभग हर किसी को पता है. पर बहुत कम लोग हैं, जो उनकी बेटी शनेल को करीब से जानते हैं. इसलिए खुशी के मौके पर शैलेन के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं.
शनेल ने Avabai Framji Petit Girls' High School मुंबई से अपनी स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने नर्सी मॉन्जी कॉलेज ऑफ कॉर्मस एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की.
शनेल पेशे से एक वकील हैं, उन्होंने मुंबई के गर्वमेंट लॉ कॉलेज से लॉ में डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से एलएलएम डिग्री पूरी की.
शनेल ने 2012 में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा में एडमिशन लिया था. मौजूदा समय में वे WilmerHale नाम के इंटरनेशनल लॉ फर्म में काम कर रही हैं.
शनेल Litigation/Controversy डिपार्टमेंट में एसोसिएट हैं. इसके अलावा वे इंटरनेशनल आरबिटरेशन प्रैक्टिस ग्रुप की सदस्य भी हैं.
वहीं अब स्मृति की लाडली बेटी शनेल अपनी अर्जुन भल्ला संग नई शुरुआत करने जा रही हैं. वहीं अर्जुन भल्ला की बात करें, तो उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. पर रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने लंदन से MBA किया हुआ है.
राजस्थान में होने में वाली रॉयल वेडिंग में स्मृति ईरानी व भल्ला परिवार के करीबी तकरीबन 247 परिवार के लोग शामिल होंगे.