शादी के बाद पहली हरियाली तीज मना रहीं कुमार विश्वास की बेटी, आशीर्वाद देने पहुंचीं स्मृति ईरानी, VIDEO

27 July 2025

Photo: Instagram/@kumarvishwas

27 जुलाई को देशभर में हरियाली तीज मनाई जा रही है. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने एक्ट्रेस-पॉलिटिशयन स्मृति ईरानी मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी के घर पहुंचीं.

साथ दिखें स्मृति-कुमार विश्वास

Photo: Instagram/@kumarvishwas

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्मृति ईरानी और कुमार विश्वास साथ दिख रहे है. स्मृति पिंक कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं.

Photo: Instagram/@kumarvishwas

दरअसल स्मृति ईरानी ने मशहूर कवि कुमार विश्वास के बेटी-दामाद के घर पर हरियाली तीज मनाई और दोनों को आशीर्वाद दिया.

Photo: Instagram/@kumarvishwas

स्मृति ईरानी कुमार विश्वास की बेटी को अपनी भतीजी मानती हैं, तीज के मौके पर वो उन्हें गिफ्ट और आशीर्वाद देने पहुंचीं हैं.

VIDEO:Instagram/@instantbollywood

बता दें कि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता का शादी के बाद ये पहला हरियाली तीज है और इसे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया.

Photo: Instagram/@kumarvishwas

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी इसी साल पवित्र खंडेलवार के साथ उदयपुर में हुई थी. जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुए थे.

Photo: Instagram/@kumarvishwas

वहीं दिलचस्प बात ये है कि कुमार विश्वास और स्मृति ईरानी ने साल 2014 में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि दोनों ही ये चुनाव हार गए थे.

Photo: Instagram/@kumarvishwas

वर्क फ्रंट की बात करें तो  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी सीजन 2 में दिखाई देगीं. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. ये शो 29 जुलाई को स्टार प्लस पर आएगा.

Photo: Instagram/@Starplus