7 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कैसे बिजनेसमैन जुबिन से हुआ स्मृति ईरानी को प्यार? फिल्मी है लव स्टोरी

स्मृति ईरानी अपनी बड़ी बेटी Shanelle की शादी कर रही हैं. इस बीच कई फैंस उनके स्पेशल दिन को याद कर रहे हैं. आइए बताएं उनकी लव स्टोरी.

स्मृति ईरानी की लव स्टोरी

ये बात तब की है जब स्मृति का नाम स्मृति मल्होत्रा हुआ करता था. 1998 में वो मुंबई मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनने आई थीं.

उन्होंने प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन देना शुरू किया और इसी दौरान उनकी दोस्ती पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से हुई.

लेकिन दोनों ने सपने में ही कभी सोचा होगा कि वो दोनों जिंदगीभर का साथ निभाने वाले हैं और ये दोस्ती शादी का रूप ले लेगी.

जुबिन ने स्मृति ईरानी का हाथ अपनी मां के सहारे मांगा था. दोनों के परिवार राजी हुए और दोनों ने अपनी दोस्ती को अलग नाम दे दिया.

स्मृति ने कहा था कि उन्होंने जुबिन से शादी इसलिए की, क्योंकि उन्हें जुबिन की जरूरत थी. दोनों रोज मिलते थे और एक्ट्रेस उनसे सलाह भी लेती थीं.

2001 में स्मृति ने अपने पहले बच्चे जोहर को जन्म दिया था. इसके बाद 2003 में उनकी बेटी जोइश आईं. दोनों बच्चों से कपल बेहद प्यार करता है.

कहा जाता है कि स्मृति को जब जुबिन से प्यार हुआ तब वो शादीशुदा थे. 

स्मृति ईरानी और जुबिन अब अपनी बड़ी बेटी की शादी कर रहे हैं. शनेल, जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी हैं.