पतली-दुबली प्रियंका चोपड़ा को देख जब एक्ट्रेस ने कसा तंज, बोलीं- कैसे-कैसे लोग...

5 July 2025

Credit: Smita Jaykar

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा कई बार इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि किस तरह उन्होंने पतली-दुबली होने और डार्क स्किन एक्ट्रेस होने को लेकर कितना कुछ सुना है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

हर मुश्किल को पार करके प्रियंका हॉलीवुड स्टार बनी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका की को-स्टार स्मिता जयकर ने इसपर बात की. 

स्मिता ने भी माना कि जब उन्होंने पहली बार फिल्म 'किस्मत' के सेट पर उन्हें देखा था तो उनके मन में कुछ अच्छे विचार एक्ट्रेस के लिए नहीं आए थे. 

स्मिता ने कहा- मैंने प्रियंका के साथ 'किस्मत' फिल्म में काम किया है. तब प्रियंका ने अपना करियर शुरू किया था. वो काफी पतली-दुबली और डार्क स्किन की थीं. 

मुझे और मोहन जोशी को प्रियंका के साथ रूबरू कराया गया था और बताया था कि वो हमारी बेटी का किरदार अदा करेंगी. जब मैंने पहली बार उन्हें देखा तो कहा- हे भगवान.

प्रियंका उस समय कुछ भी नहीं लगती थीं. मेरे मन में आया था कि पता नहीं कैसे-कैसे लोग हीरोइन बनने के लिए इंडस्ट्री में आ जाते हैं. 

बाद में स्मिता को पछतावा हुआ था कि उन्होंने प्रियंका को गलत तरीके से देखकर जज किया. प्रियंका ने बहुत कुछ सहा और वो डीवा बनीं.