3 Oct 2024
Credit: Smita Jaykar
'घर आजा परदेसी', 'जुनून' जैसे टीवी शोज से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस स्मिता जयकार, फिल्मों और वेब सीरीज पर फोकस करना चाहती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मिता ने अपनी बात रखी. बता दें कि स्मिता को 'हम दिल दे चुके सनम' और 'हम आपके दिल में रहते हैं' जैसे फिल्मों में देखा जा चुका है.
स्मिता ने एक पॉडकास्ट में कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं अब इस उम्र में और हेल्थ में रहने के बाद 15-20 दिन लगातार काम कर सकती हूं.
"मैं अब दोबारा से उस तरह के रूटीन पर वापस नहीं लौटना चाहती हूं. मेरे लिए ये करना बहुत ज्यादा हो जाएगा. मैं अब वेब सीरीज करना चाहती हूं."
"वेब सीरीज सीजनल होती हैं. थोड़े दिन के लिए इसमें काम करना होता है. मेरी जैसी कैरेक्टर आर्टिस्ट को इतना काम भी नहीं होगा."
"10-12 एपिसोड का एक सीजन होता है. उसमें मैं काम कर पाऊंगी. मेरे पास ज्यादा काम नहीं होगा तो वो मैं आसानी से कर लूंगी. फिल्में कर लूंगी."
"फिल्मों में भी क्योंकि काम कम ही होता है. थोड़े दिन काम करना पड़ता है और कुछ दिनों में ही फिल्म का काम खत्म भी हो जाता है. लंबा खिंचता नहीं है."