4 July 2025
Credit: Smita Jaykar
संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर हिट 'हम दिल दे चुके सनम' को रिलीज हुए 26 साल हो गए हैं. पर फैन्स के बीच इस फिल्म का क्रेज आज भी देखा जाता है.
नंदनी (ऐश्वर्या राय), समीर (सलमान खान) और नमराज (अजय देवगन) के लव ट्राएंगल की चर्चा आज भी होती है. इसी फिल्म के सेट पर सलमान और ऐश्वर्या को असल में प्यार भी हुआ था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या की ऑनस्क्रीन मां स्मिता जयकर ने इसके बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सलमान और ऐश्वर्या को फिल्म के सेट पर ही एक-दूसरे से प्यार हुआ था.
Filmymantra संग बातचीत में स्मिता ने कहा- हां, वो दोनों प्यार में थे. अफेयर वहीं, फिल्म सेट पर शुरू हुआ था. और फिल्म को इससे काफी फायदा भी मिला था.
दोनों की आंखों में एक-दूसरे के लिए प्यार दिख रहा था. दोनों के चेहरे भी उसी तरह से प्यार में दिखाई दे रहे थे. इस बात का जिक्र संजय लीला भंसाली ने भी एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या ने काफी साल एक-दूसरे को डेट किया था. फिर साल 2002 में दोनों का ब्रेकअप हुआ तो ये बात आग की तरह फैली थी.
दोनों ने ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. वहीं, ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी.