आदिपुरुष पर भड़के 'सिया के राम' एक्टर, बोले- व्हाट्सएप फॉरवर्ड से फिल्म बना दी

24 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार विवादों में चल रही है. अब टीवी शो 'सिया के राम' में भगवान राम का रोल निभाने वाले एक्टर आशीष शर्मा का गुस्सा इसपर फूटा है.

आदिपुरुष पर भड़के एक्टर

'आदिपुरुष' को लेकर आशीष ने कहा, 'मैं शुरुआत में इसे लेकर काफी उत्साहित था, क्योंकि मुझे लगा था कि हमारा सिनेमा अब पुराणों को लेकर जागरूक हो रहा है. हमने उन्हें काफी लंबे समय से इग्नोर किया है.'

'आप ये उम्मीद लेकर थिएटर में जाते हो और फिर आपको ऐसी फिल्म दिखाई जाती है. एक दर्शक के रूप में आप निराश होते हो. और एक एक्टर और आर्टिस्ट के रूप में आप ज्यादा निराश होते हो.'

आशीष ने आगे कहा, 'इस फिल्म को बनाने में सच्चे इरादे और रिसर्च की कमी है. आलसी ढंग से रामायण को बनाया गया है. ऐसा लगता है जैसे मेकर्स ने व्हाट्सएप फॉरवर्ड्स से फिल्म बना दी हो.'

आशीष शर्मा का कहना ये भी है कि 'आदिपुरुष' को देखकर पता चलता है कि हमारे फिल्ममेकर्स पर हॉलीवुड का कितना प्रभाव है. उन्होंने कहा, 'हमें अपना कल्चर दिखाने में शर्म आती है.'

वो कहते हैं, 'हमारी संस्कृति पर गर्व करने की बजाए हम वेस्ट के तरीके की फिल्ममेकिंग करने में विश्वास रखते हैं. मैं समझता हूं कि उनके पास हमसे बेहतर तकनीक है. तो ले लो उनसे तकनीक और सुनाओ एक भारतीय कहानी.'

एक्टर बोले, 'भारतीय कहानियों के विदेशी वर्जन मत सुनाओ. बहुत ही कम फिल्ममेकर्स के पास भारत को ध्यान में रखते हुए हमारे कल्चर और सोसाइटी का विजन है.'

फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद इसके डायलॉग्स पर विवाद शुरू हुआ था. विवाद के बढ़ने के बाद मेकर्स ने इन्हें बदल दिया.

डायलॉग और खराब VFX के चलते दर्शकों ने इसे बायकॉट भी किया. पहले हफ्ते के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में ये फिल्म स्ट्रगल कर रही है.