25 July 2025
PHOTO: Instagram @asopacharu
टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों शोबिज की दुनिया से दूर अपनी जिंदगी जी रही हैं.
PHOTO: Youtube screengrab@asopacharu
एक्ट्रेस ने मुंबई छोड़कर राजस्थान, बीकानेर में अपना खूबसूरत आशियाना बनाया है. वहां उन्होंने अपना क्लोदिंग बिजनेस शुरू किया है.
PHOTO: Youtube screengrab@asopacharu
राजीव सेन से तलाक के बाद वो बेटी जियाना की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. बिजेनस और बेटी का पालन-पोषण वो सारी चीजें खुद ही हैंडल कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @asopacharu
पर इस जर्नी में कई लोग हैं, जो पिलर बनकर उनके साथ खडे़े हुए हैं. एक्ट्रेस ने इन्हीं लोगों का शुक्रिया अदा किया है. चारू ने नया यूट्यूब नया व्लॉग शेयर किया है.
PHOTO: Instagram @asopacharu
व्लॉग में वो कहती हैं कि 'मैं सारी चीजें मैनेज कर पा रही हूं, क्योंकि मेरे साथ एक स्ट्रांग सपोर्ट सिस्टम है. जब कोई इंसान कुछ करता है, तो हमें उसकी मेहनत दिखती है.'
PHOTO: Youtube screengrab@asopacharu
'पर जो लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे होते हैं. हम उन्हें नोटिस करना भूल जाते हैं. वो लोग हैं, इसलिए हम लोग काम कर पा रहे हैं.'
PHOTO: Youtube screengrab@asopacharu
'मैं जिम जा पा रही हूं, बिजनेस संभाल रही हूं और शूट कर पा रही हूं, क्योंकि मुझे मेरी फैमिली और स्टाफ का सपोर्ट मिल रहा है. वो मुझसे कहते हैं कि तुम अपना काम करो, हम जियाना का ख्याल रखेंगे.'
PHOTO: Instagram @asopacharu
चारू कहती हैं कि 'जो लोग आपका सपोर्ट करते हैं, आपके साथ पिलर बनकर खड़े रहते हैं, उन्हें कभी मत भूलिए. उनका हमेशा शुक्रिया करते रहना चाहिए.'
PHOTO: Instagram @asopacharu