30 March, 2023 Photos: Instagram

इंडियन आइडल ने जिनकी आवाज को नकारा, आज हैं बड़े स्टार, करोड़ों में कमाई

इंडियन आइडल ने इन्हें ठुकराया

इंडियन आइडल ने कईयों को स्टार बनाया है. विनर्स के अलावा सिंगिंग शो नहीं जीतने वाले भी आज प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा कर रहे हैं.

मगर क्या आप उन लोगों के बारे में जानते हैं, जो इंडियन आइडल के मंच से रिजेक्ट हो गए थे. लेकिन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.

ये सभी बड़े नाम एक वक्त देश के सबसे बड़े सिंगिंग शो का ऑडिशन राउंड क्लियर नहीं कर पाए थे. और आज देखिए उन्होंने कितना नाम कमा लिया है. 

इंडियन आइडल 13 से अरुणाचल प्रदेश के फेमस सिंगर रीतो रीबा को बाहर कर दिया गया था. इसका काफी विरोध भी हुआ था. 

रियलिटी शो से ठुकराए गए रीतो बड़े स्टार बन गए हैं. उनके कई म्यूजिक सिंगल और वीडियो रिलीज हुए हैं. रीतो के कंसर्ट खचाखच भरे रहते हैं.

कम लोग जानते होंगे कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया था. लेकिन वो शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाए थे.

पंजाबी और हिंदी गाने गाकर फेमस हुईं असीस कौर आज बड़ा नाम हैं. करियर की शुरुआत में उन्होंने इंडियन आइडल 6 में पार्टिसिपेट किया. मगर थियेटर राउंड में बाहर हो गई थीं.

विशाल मिश्रा ने इंडियन आइडल 4 के लिए ऑडिशन दिया. लेकिन पहले राउंड में बाहर हुए. फिर सीजन 6 में ऑडिशन दिया. यहां फर्स्ट राउंड के बाद एविक्ट हो गए थे.

'रसोड़े में कौन था' फेम यशराज मुखाते को तो जानते ही होंगे. उन्होंने पिता के कहने पर इंडियन आइडल में ऑडिशन दिया लेकिन बाहर हो गए थे.

स्टार सिंगर मैथिली ठाकुर ने इंडियन आइडल जूनियर 2 के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन टॉप 13 में वे जगह नहीं बना पाई थीं.

दिव्या कुमार ने स्ट्रगलिंग डेज में इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन वो जजों को इंप्रेस नहीं कर पाए और बाहर हो गए थे.