9 July 2025
Credit: Yasser Desai Instagram
सिंगर और सॉन्ग राइटर यासिर देसाई मुश्किल में फंस गए हैं. उनका एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.
Credit: Yasser Desai Instagram
वायरल वीडियो में वो मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर खड़े होकर शूट कर रहे हैं. ये जानलेवा स्टंट करना उन्हें महंगा पड़ा है.
Credit: Dipesh Tripathi
सिंगर के खिलाफ मुंबई की बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, वो गाने की शूटिंग कर रहे थे.
Credit: Yasser Desai Instagram
यासिर वीडियो में व्हाइट टी-शर्ट, पैंट में दिखे. सी लिंक पर खड़े होकर वो अपनी बांहें फैलाकर पोज दे रहे हैं. उनके इस स्टंट को लोगों ने जानलेवा बताया है.
Credit: Yasser Desai Instagram
उनके आसपास खड़े लोगों ने उन्हें ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी. ब्रिज की रेलिंग पर यासिर के अलावा और कोई खड़ा नजर नहीं आया.
Credit: Yasser Desai Instagram
उनका वीडियो देख लोग भड़क गए हैं. लोगों का कहना है उन्होंने ये स्टंट गाने की पब्लिसिटी के लिए किया है. ये सिंगर की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है. कई यासिर की निंदा करते दिखे.
Credit: Yasser Desai Instagram
यूजर्स का मानना है यासिर ने पब्लिक सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन किया है. ऐसी हरकत कर वो अपने फैंस को क्या मैसेज देना चाहते हैं.
Credit: Yasser Desai Instagram
इस मामले पर अभी यासिर का रिएक्शन नहीं आया है. वर्कफ्रंट पर उन्होंने कई सोलफुल गाने इंडस्ट्री को दिए हैं.
Credit: Yasser Desai Instagram
इनमें रूठा मेरा इश्क, मखना, ड्राइव, दिल को करार आया, जोगी, पल्लू लटके जैसे हिट गाने दिए हैं. उन्होंने 2016 में फिल्म 'बेईमान लव' से बॉलीवुड में प्लेबैक डेब्यू किया था.
Credit: Yasser Desai Instagram