'तुर्की या अजरबैजान में नहीं करूंगा कॉन्सर्ट', IND-PAK तनाव के बीच सिंगर ने खाई कसम

10 May 2025

Credit: Instagram

भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है.

सिंगर का बड़ा ऐलान

पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों में तुर्की और अजरबैजान जैसे देश उसका साथ दे रहे हैं. पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल किया है, वो मेड इन तुर्की हैं. 

ऐसे में फेमस सिंगर विशाल मिश्रा ने एक बड़ा फैसला लिया है. विशाल मिश्रा ने ऐलान किया है कि वो अब कभी भी तुर्की या अजरबैजान नहीं जाएंगे और न ही वहां कोई कॉन्सर्ट करेंगे.

विशाल मिश्रा ने दोनों देशों पर भड़कते हुए अपने X हैंडल पर लिखा- कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा. किसी छुट्टी के लिए नहीं, कोई कॉन्सर्ट नहीं. मेरी बातों को याद रखना. कभी भी नहीं.

विशाल मिश्रा का ये पोस्ट तब आया जब विदेश मंत्रालय ने कंफर्म किया कि पाकिस्तानी सेना ने 8 मई की रात भारतीय शहरों पर हमले में संभवतः तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया था. 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा मार गिराए गए ड्रोन के मलबे की प्रारंभिक फोरेंसिक जांच से पता चला है कि वे तुर्की निर्मित 'असिसगार्ड सोंगार' मॉडल थे.

इसके बाद कई दूसरे सेलेब्स ने भी फैसला किया है कि वो तुर्की घूमने नहीं जाएंगे. सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स तुर्की को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं.