कृति सेनन की छोटी बहन संग प्यार में सिंगर, रात-दिन करते हैं बातें, बोले- हम बहुत क्लोज हैं

8 MAY 2025

Credit: Instagram

कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन को लेकर चर्चा है कि वो सिंगर स्टेबिन बेन को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट भी होते हैं. 

प्यार में हैं स्टेबिन?

हालांकि स्टेबिन ने इस बात से इनकार किया है. फिल्मीज्ञान से उन्होंने कहा कि वो दोनों बहुत क्लोज हैं लेकिन सिर्फ दोस्त की तरह.

स्टेबिन बोले- मैंने आजतक किसी को बोला ही नहीं है कि मैं कमिटेड हूं, पता नहीं लोगों को कहां से लग रहा है. 

साथ ही स्टेबिन ने बताया कि सजना गाने की इंस्पिरेशन नुपुर नहीं, हर वो लविंग कपल है जिनसे वो इंस्पायर होते हैं. अलग से किसी को नहीं सोचते.

स्टेबिन बोले- मैं अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहा हूं. हां, मैं बिल्कुल सिंगल हूं, पता नहीं क्यों लोगों को लगता है कि मैं डेट कर रहा हूं. 

इसी के साथ नूपुर के साथ अपने क्लोज बॉन्ड पर बात करते हुए स्टेबिन ने कहा कि वो उनके करीबियों में से एक हैं. 

स्टेबिन बोले- वो मेरे सबसे करीब है. हम दिन में बात करते हैं, सुबह और रात में भी बात करते हैं. हम एक-दूसरे के बारे में सब जानते हैं. 

लेकिन हमने कभी पब्लिकली जाकर नहीं बोला कि हम डेट कर रहे हैं. ये लोगों ने अपने मन से सोच लिया हैं. अपने हिसाब से चीजें बना ली हैं.

क्योंकि हम हमेशा साथ होते हैं. मेरे ज्यादा दोस्त नहीं हैं. मैं सबसे ज्यादा उसी से बात करता हूं. आगे का कुछ नहीं पता क्या हो पर फिलहाल मैं सिंगल हूं.