Source: Yogen Shah 21 Feb 2023

इवेंट में हंगामे के बाद एयरपोर्ट पर पिता संग दिखे सोनू निगम, बोले- सब ठीक है

पिता संग दिखे सोनू निगम, कहा ये

सोनू निगम के कॉन्सर्ट में एक सेल्फी लेने पर विवाद हो गया है. सिंगर के साथ धक्का मुक्की हुई. 

ये घटना चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में हुई. आरोपी ने सिंगर को, उनके बॉडीगार्ड और करीबी दोस्त को धक्का मारा था.

सोनू के करीबी रब्बानी खान को चोट आई. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. सोनू सुरक्षित हैं.

हंगामे के बाद मंगलार सुबह सोनू को मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पिता के साथ स्पॉट किया गया. दोनों को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया.

ना ही सोनू और ना ही उनके पिता ने पैपराजी से ज्यादा बात की. सोनू ने मीडिया से दूरी ही बनाई रखी.

सिंगर कैजुअल लुक में दिखे. वे पिता का हाथ थामे  एयरपोर्ट के अंदर जाते नजर आए.

Video Credit: Instant Bollywood

पैपराजी को देख सोनू ने कहा- सब ठीक है. उन्होंने पैपराजी से चिंता नहीं करने को कहा.

Video Credit: Instant Bollywood

सिंगर की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वे थोड़ा परेशान भी दिखे. फैंस सोनू को अपना ध्यान रखने को कह रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

इस मामले में सोनू ने उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. 

Video Credit: Instant Bollywood