09 Aug 2025
Photo: Instagram @sonukakkarofficial
बॉलीवुड में आज हर बड़ा सितारा रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मना रहा है. इंस्टाग्राम पर सभी अपनी राखी की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.
Photo: Instagram @sonukakkarofficial
बॉलीवुड के कक्कड़ सिबलिंग्स नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ ने भी साथ रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान तीनों साथ हंसी-खुशी नजर आए.
Photo: Instagram @sonukakkarofficial
तीनों भाई-बहन ने अपने माता-पिता के साथ कई सारे पोज भी दिए. टोनी और सोनू ने राखी के मौके पर एक-दूसरे के साथ व्हाइट कपड़ों में ट्विनिंग की. वहीं नेहा ग्रीन कुर्ती में खूबसूरत दिखीं.
Photo: Instagram @nehakakkar
सोनू ने नेहा और टोनी संग मिलकर राखी का त्योहार भी मनाया है, जिसे देखकर फैंस खुश हैं. वो उनकी फोटोज में लिख रहे हैं कि उन्हें तीनों टैलेंटेड सिंगर्स को साथ देखकर खुशी हुई.
Photo: Instagram @nehakakkar
बता दें कि मार्च में नेहा कक्कड़ संग मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सोनू कक्कड़ ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा था कि वो अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार नेहा और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हैं.
Photo: Instagram @sonukakkarofficial
सोनू का कहना था कि उनका ये फैसला गहरे मानसिक दर्द से निकला है जिससे वो बेहद निराश भी हैं. हालांकि इसके कुछ ही समय बाद वो अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह पार्टी में नजर आईं.
Photo: Instagram @nehakakkar
जहां टोनी और नेहा भी शामिल थे. तीनों भाई- बहन इस दौरान एकसाथ बेहद खुश दिखे थे जिससे अंदाजा लगाया गया कि उनके बीच अब सबकुछ ठीक हो चुका है.
Photo: Instagram @nehakakkar