31 साल छोटी रश्मिका संग रोमांस पर सलमान का जवाब सुन भड़कीं सोना, बोलीं- टॉक्सिक...

25 March

Credit: Instagram

सलमान खान की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना संग जोड़ी बनी है. दोनों की उम्र में 31 साल का फासला है.

सलमान पर भड़कीं सोना

मूवी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने 31 साल छोटी रश्मिका संग जोड़ी बनने पर रिएक्ट किया था. जिसे सुनकर सब हंसने लगे थे.

सलमान ने कहा था जब रश्मिका और उनके पिता को इससे कोई ऐतराज नहीं है, तो लोगों को इस बात से क्यों दिक्कत है.

दबंग खान ने कहा था- इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे. मम्मी (रश्मिका) की परमिशन तो मिल ही जाएगी.

सलमान का ये रिएक्शन सिंगर सोना मोहपात्रा को पसंद नहीं आया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दबंग खान पर अटैक किया है.

सोना ने लिखा- हीरोइन और हीरोइन के 'बाप' को कोई प्रॉब्लम नहीं है... तो जब इनकी शादी हो जाएगी और... 'परमिशन' मिल जाएगी...

''हीरोइन संग 31 साल के ऐज गैप पर सवाल पूछे जाने पर ऐसा कचरा जवाब मिलता है- टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पितृसत्ता के 'भाई' को ये नहीं मालूम कि भारत बदल चुका है?''

बात करें फिल्म सिकंदर की तो, ये मूवी ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. पावर पैक्ड एक्शन थ्रिलर का ट्रेलर लोगों को पसंद आया है.