23 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'हिंदू होकर नमाज पढ़ रहे हो', ईद का पोस्ट देख भड़के यूजर्स, सिंगर ने दिया सटीक जवाब

ट्रोल हुए शान, दिया करारा जवाब

सिंगर शान ने ईद के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को इस खास दिन की बधाई दी, जिस पर खूब बवाल मचा. 

दरअसल शान इस तस्वीर में पूरी तरह से मुस्लिम गेट-अप में नजर आए. उन्होंने सिर पर टोपा और सफेद लिबास पहना हुआ था. 

साथ ही सिंगर दुआ के लिए हाथ उठाए, नमाज पढ़ते नजर आ रहे थे, ये देख कुछ कट्टरपंथियों से रहा नहीं गया और उन्होंने सिंगर को ट्रोल कर दिया. 

लोगों ने कहा- आप हिंदू होकर नमाजी कैसे हो सकते हैं. कई यूजर्स ने इसे धर्म का अपमान बताया, तंग आकर शान ने अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दिया. 

इसके बाद सिंगर ने एक वीडियो जारी किया, जहां उन्होंने इस तस्वीर की सच्चाई बताई और कहा- ये करीब तीन साल पुरानी है, जो करम कर दे गाने की है. 

सिंगर ने कहा- इसमें मैंने इस तरह से टोपी लगाई थी. इसी का लुक मैंने पोस्ट करके बधाई दी. लोगों की बातों को पहले तो मैंने इग्नोर किया, लेकिन जब ज्यादा ही होने लगा तो मुझे बात करना जरूरी लगा.

शान ने इसी पोस्ट में ट्रोल्स की बोलती बंद करते हुए लिखा- आपके रिएक्शन्स को देखकर मैं शॉक्ड हूं. मैं हिंदू हूं, ब्राह्मण हूं. लेकिन बचपन से सिखाया गया है, एक दूसरे के फेस्टिवल को सेलिब्रेट करना. 

'हर कौम की इज्जत करना. यही मेरी सोच है, और ये सोच हर हिंदुस्तानी को रखनी चाहिए. बाकी आपकी सोच आपको मुबारक.' इसके बाद शान ने कमेंट सेक्शन में जय परशुराम भी लिखा.

पोस्ट के साथ सिंगर ने अपना एक लाइव वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्हें इस मामले पर बात करते हुए सुना गया. साथ ही उन्होंने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा भी है.