24 Apr
Credit: Instagram
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सिंगर सलीम मर्चेंट ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने साफ कहा कि इस्लाम में ऐसी हिंसा को नहीं सिखाया जाता.
सलीम ने बताया कि मासूमों में इसलिए मार गिराया गया क्योंकि वो हिंदू थे. सिंगर के मुताबिक, हमलावर मुस्लिम नहीं, बल्कि आतंकवादी थे.
सलीम ने वीडियो शेयर कर कहा- पहलगाम में जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई, वो इसलिए हुई कि वो हिंदू हैं और मुस्लिम नहीं?
क्या ये हत्यारे मुस्लिम हैं? नहीं ये आतंकवादी हैं. क्योंकि इस्लाम ये नहीं सिखाता है. कुरान-ए-शरीफ, सूरह अल-बकरा, आयत 256 में कहा गया है धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है.
ये कुरान-ए-शरीफ में लिखा गया है. मुझे शर्म आ रही है एक मुस्लिम होने के नाते ये दिन देखना पड़ रहा है. मेरे निर्दोष हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मारा गया.
सिर्फ इसलिए कि वो हिंदू हैं. कब खत्म होगा ये सब. कश्मीर के रहने वाले पिछले 2-3 साल से ठीक ठाक जी रहे थे. उनकी जिंदगी में फिर से वहीं दिक्कतें आ गईं.
समझ नहीं आ रहा कैसे अपना गम और गुस्सा बयां करूं. मैं अपना माथा टेककर दुआ करता हूं. जिन्होंने हमले में जान गंवाई है ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे.
प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल भी पहलगाम में हुए हमले के बाद से टेंशन में हैं.निर्दोष लोगों के मारे जाने का गम उनका दिल तोड़ रहा है.