सूफी गानों में महारत रखने वाली सिंगर ऋचा शर्मा को सुरों की मल्लिका कहा जाता है. बुलंद आवाज वाली ऋचा ने हर तरह के गाने गाए हैं.
अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिल में उतरने वाली ऋचा शर्मा 29 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. सिंगर के बर्थडे पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें जानते हैं.
कम ही लोग जानते हैं कि ऋचा शर्मा ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी. वो 10 साल की उम्र से गाने गा रही हैं.
ऋचा शर्मा ने सबसे पहले जगराते में गाना शुरू किया था, जिसके लिए उन्हें 11 रुपये की फीस मिली थी. इस बारे में सिंगर ने खुद बताया था.
ऋचा ने भारतीय शास्त्रीय संगीत में सिंगिंग की ट्रेनिंग ली है. उनके पिता दयाशंकर भी एक बड़े शास्त्रीय गायक थे.
जगराते में गाने के बाद ऋचा ने साल 1996 में प्लेबैक सिंगर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की. उनका पहला गाना 'सलमा पे दिल आ गया' था.
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें एक के बाद एक गाने मिलते गए और फिर ऋचा ने अपने सुरों का ऐसा जादू चलाया कि हर कोई उनकी आवाज और गायकी का दीवाना हो गया.
बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने ऋचा शर्मा के नाम हैं. उनका गाना लंबी जुदाई, अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो, बिल्लो रानी खूब पॉपुलर हुए.
हिंदी गानों के अलावा ऋचा शर्मा ने गजल, पंजाबी और राजस्थानी फॉक गाने भी गाए हैं. उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया जा चुका है.