16 APRIL'24
Credit: Instagram
कैनेडियन सिंगर और रैपर अमृतपाल सिंह ढिल्लों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां वो गिटार तोड़ते दिख रहे हैं.
एपी ढिल्लों कोचेला में धुआंधार परफॉर्मेंस दे रहे थे. फैंस भी उनके गाने पर खूब झूम रहे थे, मजे कर रहे थे.
लेकिन नाजाने फिर अचानक क्या हुआ. सिंगर पर जैसे कोई सनक सवार हो गई. उन्होंने अपना गिटार स्टेज पर पटक पटक कर तोड़ दिया.
गाते गाते अचानक सिंगर का ऐसा करना यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. उनकी इस हरकत पर खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है.
वीडियो को खुद एपी ने पोस्ट किया. साथ ही कैप्शन लिखा- ब्राउन मुंडे ये रेगिस्तान छोड़ कर चले गए.
एपी की इस पोस्ट पर कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- थोड़ी तो इज्जत कर लो उस चीज की जिसकी वजह से तुम्हे इज्जत मिल रही है.
एक ने एपी ढिल्लों का कम्पैरिजन करते हुए लिखा- इसलिए दिलजीत दोसांझ बाकी सभी सिंगर्स से बेहद अलग है.
दूसरे ने लिखा- आर्टिस्ट अपने इंस्ट्रूमेंट की पूजा करते हैं. आपको लग रहा होगा आप बहुत कूल है, पर नहीं हैं. दुखद.
एपी ढिल्लों के गाने फैंस के बीच जबरदस्त हिट हैं. उन्हें ब्राउन मुंडे, साडा प्यार, तेरे ते, इन्सेन जैसे गानों से पहचान मिली.