13 MAY 2025
Credit: Instagram
पॉप सिंगर राजा कुमारी ने कई रैप सॉन्ग्स गाए हैं, लेकिन पहचान उन्हें जवान फिल्म में शाहरुख खान के थीम सॉन्ग के लिए गाकर मिली.
राजा ने बताया कि उन्हें मौका भी शाहरुख की वजह से मिला. एक बेतुकी वजह बताकर उन्हें पहले रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने उनके डेमो वॉइस को भी फिल्म में यूज कर डाला था.
हॉटरफ्लाई से राजा ने कहा कि मुझे बॉलीवुड में कदम रखने के लिए लोगों को मनाना पड़ा. जिन्होंने मुझे पहले अप्रोच किया था, उन लोगों ने मुझसे कहा कि हमें एक बिग एंथम सॉन्ग चाहिए.
जैसे ब्रह्मास्त्र या कुछ और, जो फिल्म के लास्ट में आए, वो फिल्म का हिस्सा नहीं है, उसे कोई गा नहीं रहा है. वो एक एंथम होना चाहिए, जो धमाकेदार हो.
अब मैं पिच कर रही हूं...किए जा रही हूं, इस बीच एकदम से वो शख्स कहता है, कि लेकिन एक मिनट तुम कैसे ये गाना गा सकती हो? तुम तो औरत हो, और हमारा मेन कैरेक्टर तो मैन शाहरुख खान है.
मैं इतना झल्लाई कि तुमने मेरे 3 घंटे बस यूं ही बर्बाद कर दिए. मुझे लगा था कि मुझे काम मिल गया है. फिर भी मैं थोड़ा-थोड़ा अपना दिमाग लगाती रही. लेकिन ऐसे मौकों पर आपको शाहरुख खान की जरूरत होती है.
राजा आगे बोलीं- उन्होंने मेरी वॉइस को चुना अपनी फिल्म के थीम सॉन्ग के लिए, उन्होंने फिल्म में पूरी फीमेल टीम के साथ काम किया है. ये वंडरफुल है.
इसके बाद जब भी उनकी कहीं एंट्री हुई मेरी ही आवाज के साथ बनाए गए गाने को यूज किया गया. आईफा अवॉर्ड्स तक में, बहुत प्राउड होता है.
शाहरुख के कहने के बाद न सिर्फ मेरी आवाज को प्रोफेशनली बल्कि जो एक डेमो वॉइस नोट मैंने भेजा था वो भी फिल्म में इस्तेमाल किया गया.