विराट कोहली ने किया अनब्लॉक, खत्म हुई लड़ाई, राहुल वैद्य बोले- सीजफायर हो चुका

28 मई 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राहुल वैद्य को आखिरकार क्रिकेट लेजेंड विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनब्लॉक कर दिया है. इस बात पर सिंगर ने खुशी जताई है.

राहुल हुए अनब्लॉक

दोनों के बीच अनबन का सिलसिला तब शुरू हुआ जब विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक हुई. राहुल ने इसपर चुटकी ली थी.

विराट कोहली ने इस लाइक पर सफाई दी, तो उसका भी मजाक राहुल वैद्य ने उड़ाया था, जिसके बाद कथित रूप से विराट कोहली ने उन्हें इंस्टा पर ब्लॉक कर दिया था.

विराट के फैंस ने भी जमकर राहुल वैद्य की क्लास लगाई और उनके शब्दों की निंदा की. इसके बाद राहुल के फॉलोअर्स में भारी कमी भी आने लगी. 

अब विराट कोहली और राहुल वैद्य के बीच का इश्यू खत्म हो गया है. क्रिकेटर ने सिंगर को अनब्लॉक कर दिया है. ऐसे में राहुल खुश हैं.

'लाफ्टर शेफ 2' की शूट पर सिंगर नजर आए यहां पैपराजी ने उनसे पूछा कि उन्हें अनब्लॉक होकर कैसा लग रहा है. इसपर राहुल ने कहा, 'वो बात पर सीजफायर हो चुका है.'

राहुल वैद्य के फैंस भी विराट कोहली संग उनकी अनबन के खत्म होने पर खुश हैं. सिंगर को इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ देखा जा रहा है.