खुशी से फूला नहीं समा रहा करोड़पति सिंगर, खरीदा नया घर, 9 करोड़ कीमत

6 Nov 2024

Credit: Rahul Vaidya

पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर राहुल वैद्य ने नया घर खरीदा है. कहा जा रहा है कि ये घर उन्होंने दिवाली के मौके पर खरीदा है.

राहुल ने खरीदा नया गर

3,422 स्क्वायर फीट में बना ये हाई एंड अपार्टमेंट 9 करोड़ की कीमत का है. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, राहुल ने ये घर DLH सिग्नेचर टावर में खरीदा है. 

इसमें 3, 4 और 5BHK हैं. साथ ही 1.25 एकड़ कैम्पस में काफी सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. अक्टूबर के महीने में ही राहुल ने ये घर लिया है. 

इस घर पर राहुल ने 54.37 लाख की स्टैम्प ड्यूटी दी है. साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये अदा की है. ये मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है. 

बता दें कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बांद्रा में प्रॉपर्टी खरीदी है. इसमें सुनील शेट्टी से लेकर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण केएल राहुल और अथिया शेट्टी का नाम शामिल है. 

कहने गलत नहीं होगा कि ये सभी लोग एक-दूसरे के पड़ोसी हो सकते हैं. बांद्रा में कई प्रोडक्शन हाउस और फिल्म स्टूडियोज भी हैं. 

नेटवर्किंग और एंटरटेनमेंट प्रोफेशन के लिए राहुल के लिए ये अच्छी जगह साबित हो सकती है. कहा जा सकता है कि राहुल परिवार के साथ जल्द ही यहां शिफ्ट होंगे.