1 MAY 2025
Credit: Instagram
सिंगर प्रकृति कक्कड़ ने फैंस को गुडन्यूज दी है. जल्द वो दुल्हन बनने वाली हैं. उन्होंने सगाई कर ली है.
प्रकृति को उनके बॉयफ्रेंड विनय आनंद ने ड्रीमी प्रपोजल दिया. जिसको सिंगर ने तुरंत कुबूल कर रिश्ता पक्का किया.
प्रकृति ने इंस्टा पर सगाई की फोटोज शेयर की हैं. इनमें विनय घुटनों पर बैठकर अपनी लेडीलव को अंगूठी पहना रहे हैं.
ये प्रपोजल पाकर प्रकृति इमोशनल हो गई थीं. वो विनय को बांहों में लेकर रोने लगीं. फिर कपल ने लिपलॉक किया.
विनय और प्रकृति ने बोटिंग की. साथ में रोमांटिक मोमेंट्स बिताए. सगाई को कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स संग सेलिब्रेट किया.
प्रकृति के मंगेतर विनय पेशे से एंटरप्रन्योर हैं. Aer Media और Unbox Social के को-फाउंडर हैं. प्रकृति संग उनकी जोड़ी परफेक्ट लगी.
विनय और प्रकृति को फैंस और सेलेब्स ने बधाई दी है. कपल ने अभी वेडिंग डेट को रिवील नहीं किया है.
प्रकृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फेमस सिंगर हैं. उनके हिट ट्रैक में भीग लूं, कतरा कतरा, माफियां, हम तुम, सोणा लगदा, मजनूं शामिल हैं.
उनकी जुड़वां बहन सुकृति भी सिंगर हैं. उनकी मां म्यूजिक टीचर हैं. दोनों बहनें कॉन्सर्ट में एकसाथ जब भी गाती हैं, ऑडियंस खूब एंटरटेन होती है.