25 Jan, 2023 Source - Instagram

मां का मंगलसूत्र पहनता है ये मशहूर सिंगर, वजह कर देगी इमोशनल


मां का मंगलसूत्र पहनते हैं पलाश

एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर पलाश ने खुद को लेकर बेहद दिलचस्प बात शेयर की. पलाश सेन का कहना कि पिता की मौत के बाद उन्होंने मां का मंगलसूत्र पहनना शुरू कर दिया. 

कई लोगों के लिए ये बात शॉकिंग हो सकती है, लेकिन सच में पलाश सेन मां का मंगलसूत्र पहनकर स्टेज पर परफॉर्म करते हैं. 

असल में पलाश सेन अपनी मां के बेहद करीब हैं. पिता की मौत के बाद उनकी मां ने मंगलसूत्र पहनना बंद कर दिया था. 

मां के उतारे हुए मंगलसूत्र को सिंगर ने आर्शीवाद के तौर पर पहन लिया. पलाश कहते हैं, मंगलसूत्र पहनकर जब परफॉर्म करने के लिए जाता हूं. ऐसा लगता है कि उनका आर्शीवाद मेरे साथ है. 

पलाश सेन ये भी कहते हैं कि वो मंगलसूत्र के साथ एक खरतूस भी पहनते हैं, जो कि वो मिस्र से लाए हैं. उस पर उनके पेरेंट्स की फोटो बनी है. 

मां के बारे में बात करते हुए पलाश सेन ने उन्हें नंबर 1 इंसान बताया. हालांकि, मां के साथ उनकी छोटी-मोटी नोकझोक भी होती रहती है. 

पलाश सेन बताते हैं कि उनकी मां महज 8 साल की थीं, जब वो विभाजन के वक्त लाहौर से जम्मू तक पैदल आ पहुंचीं. वो भी अपने चार साल के भाई के साथ. 

सिंगर का कहना है कि उनकी मां एक स्ट्रांग पर्सनैलिटी हैं. इसलिए 17 साल की उम्र में घर छोड़कर लखनऊ एमबीबीएस करने चली गईं थीं. 

पलाश सेन ने 1998 में दिल्ली में अपना म्यूजिक बैंड यूफोरिया शुरू किया था. इसके बाद 2001 में उन्होंने फिलहाल से बॉलीवुड डेब्यू भी किया.