5 MAR 2025
Credit: Instagram
सिंगर पलक मुच्छाल के घर में एक ऐसी जगह है जहां कई हजार डॉल्स मौजूद हैं. आखिर ये कैसा शौक है और इसकी वजह क्या है?
पलक ने इसकी जो वजह बताई वो हैरान कर देने वाला था. सिंगर की एक-एक डॉल के पीछे किसी एक जीती-जागती जिदंगी का किस्सा है.
पलक के पास तीन हजार चार सौ तिहतर गुड़ियों का कलेक्शन हैं. उन्होंने बताया कि हर एक डॉल की अपनी एक कहानी है.
पलक ने कहा कि ये डॉल्स उन लोगों को रिप्रेजेंट करती हैं जिनकी जान मेरी मेहनत की कमाई से बचाई गई है. इनकी मेरे दिल में स्पेशल जगह है.
पलक ने अपनी डॉल्स का कलेक्शन दिखाते हुए कहा कि इनका इतना एक्यूरेट नंबर इसलिए है क्योंकि हर किसी की अलग कहानी है.
जब भी मैं किसी हार्ट पेशेंट सर्जरी कराती हूं, जिसके लिए मैं अपनी कमाई दान करती हूं, तो उसके नाम की एक डॉल यहां रखती हूं. मुझे ऐसा करते हुए 25 साल हो चुके हैं.
मैं बहुत छोटी थी जब ये मिशन शुरू किया था. अब तक हम 3473 बच्चों की जान बचा चुके हैं. तो मैं हर एक सर्जरी के बदले में एक गुड़िया यहां जमा करती हूं.
बता दें, पलक साल 2000 से ही अपने चैरिटी शो दिल से दिल तक (Save Little Hearts) के लिए देश-विदेश में टूर करती हैं.
पलक के साथ उनके छोटे भाई पलाश भी बच्चों की किडनी इशूज के लिए फंड्स रेज करते हैं. वो भी सिंगिंग करते हैं.