सिंगर नेहा भसीन अपनी गायकी से ज्यादा अपने सेंशुअस लुक्स के लिए जानी जाती हैं.
नेहा भसीन अक्सर ही सिजलिंग अवतार में अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिलों को घायल कर देती हैं.
अब रेड एंड ब्लैक आउटफिट में नेहा सुपर किलर लग रही हैं.
फेदर स्टाइल की ब्रालेट और रेड स्कर्ट में नेहा भसीन के अंदाज पर आपकी नजरें टिक जाएंगी.
डीप नेक ब्रालेट में नेहा भसीन के किलर लुक के साथ पोज भी इलेक्ट्रिफाइंग हैं.
नेहा ने ब्लैक रिवीलिंग ट्यूब ब्रा और पैंट में अपना सेंशुअस वीडियो भी शेयर किया है.
रिवीलिंग ट्यूब ब्रा में नेहा भसीन का ग्लैमरस अवतार देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं.
नेहा के वीडियो पर फैंस हॉट, फायर, क्वीन लिखकर उनकी तारीफें कर रहे हैं.