बीच कॉन्सर्ट में उतरी सिंगर की पैंट, Oops मोमेंट को ऐसे संभाला, हुई तारीफ

10 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/रॉयटर्स

हॉलीवुड की लेजेंडरी सिंगर्स में से एक बियॉन्से स्टेज पर जलवे बिखेरना जानती हैं. इसके अलावा उन्हें अपने साथ हुए Oops मोमेंट को संभालना भी बखूबी आता है. 

बियॉन्से का Oops मोमेंट

इस बात का गवाह उनका नया वायरल वीडियो है, जिसमें बियॉन्से को Oops मोमेंट का शिकार होते देखा जा सकता है. हाल ही में अपनी परफॉरमेंस के बीच बियॉन्से को वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा.

बियॉन्से के वायरल वीडियो में उन्हें परफॉर्म करते देखा जा सकता है. सिंगर स्टेज पर अपनी परफॉरमेंस से तहलका मचा रही थीं कि तभी उनकी स्ट्रैप-ऑन पैंट्स खुलकर नीचे गिर गईं.

ये सब ऐसे पल में हुआ कि देखने वालों को लगा कि ये सिंगर की परफॉरमेंस का हिस्सा है. फिर बियॉन्से ने अदाओं भरे अंदाज में बहुत आराम से अपनी पैंट को उठाया. उनके साथ खड़ी एक डांसर आई और स्ट्रैप को बांधा.

बियॉन्से के इस ग्रेसफुल अंदाज को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अगर वो नीचे जाकर पैंट नहीं उठाती तो पता ही नहीं लगता कि ये Oops मोमेंट है.'

दूसरे ने लिखा, 'और ऐसे आप एक खराब मोमेंट को अपना बनाते हैं. चेहरे पर शिकन नहीं. कॉन्सर्ट नहीं रोका और सिचुएशन भी हैंडल कर ली.' एक और ने लिखा, 'मालफंक्शन उन्हें नहीं रोक सकता.'

5 जून को बियॉन्से ने अपने काउबॉय कार्टर टूर की शुरुआत लंदन से की है. कॉन्सर्ट में वो 'आई एम दैट गर्ल' संग अपने फेमस गानों को परफॉर्म कर रही हैं.