'कई आर्टिस्ट जमीर बेच चुके हैं', दिलजीत पर बी प्राक का कमेंट, हानिया की कास्टिंग से नाराज!

24 June 2025

Credit: Instagram

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों से घिरे हुए हैं. उनकी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्ट देखकर लोग भड़क उठे हैं.

विवादों में दिलजीत

पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि हानिया को भारत-पाक टेंशन के बाद फिल्म से हटा दिया गया है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. जिसमें हानिया फीमेल लीड हैं.

इतना ही नहीं फिल्म को ओवरसीज में रिलीज करने का ऐलान हुआ है. हालांकि विरोध की वजह से मेकर्स ने बताया कि इसे इंडिया में रिलीज नहीं किया जा रहा है.

पाक एक्ट्रेस हानिया संग काम करने के लिए दिलजीत को ट्रोल किया जा रहा है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने दिलजीत की भारतीय नागरिकता को रद्द करने की मांग कर डाली है.

सरदार 3 के मेकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की गुहार लगाई गई है. कई यूजर्स ने भी सिंगर को निशाने पर लिया है. कुछ तो दिलजीत को देशद्रोही कह रहे हैं.

इस बीच सिंगर बी प्राक का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में दिलजीत का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ मालूम पड़ता है उनका निशाना किसकी तरफ है.

सिंगर ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा- कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं. फिटे मुंह तुहाड़े. फैंस का मानना है बी प्राक ने ये दिलजीत पर तंज कसा है.

मालूम हो, फिल्म सरदार जी 3 इसी महीने की 27 तारीख को ओवरसीज के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें दिलजीत, हानिया के अलावा नीरू बाजवा दिखेंगी.

इस मूवी से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया पंजाबी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी दिलजीत संग बनी है. दोनों की केमिस्ट्री दमदार लगी है.