15 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड सिंगर बी प्राक जिन्होंने 'तेरी मिट्टी' और 'सारी दुनिया जला देंगे' जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है, असल जीवन में काफी धार्मिक भी हैं.
उनका धर्म के लिए प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वो कई बार भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों में भी जाते रहे हैं और भजन गाते रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने उस इंटरव्यू में बताया कि कथा वाचक ने उन्हें तोहफे में भगवान हनुमान की मूर्ति भी भेंट में दी थी.
बी प्राक ने कहा, 'मेरी कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की वजह से हुई. वो बड़े प्यारे इंसान हैं. बहुत भाव वाले हैं. उन्होंने मुझे आशीर्वाद में हनुमान जी की मूर्ति भी दी.'
'उन्होंने मुझे मूर्ति भेंट में दी जब मैंने उनके पास जाकर तेरी मिट्टी और सारी दुनिया जला देंगे गाना गाया था. तो उन्होंने मुझे कहा कि अब ये मूर्ति आपके साथ हमेशा रहेगी.'
'उन्होंने कहा कि आप जहां जाओगे, ये आपके साथ चलेंगे. वैसे तो पूरी दुनिया में हनुमान जी हैं लेकिन ये मुझे पूरा वर्ल्ड घुमा ले आए.'
बी प्राक ने आगे कहा, 'धीरेंद्र शास्त्री जी बड़े प्यारे इंसान हैं. मैंने उनसे एक बार कहा कि आपको हमारी कथा में आना है, हमारा सौभाग्य होगा कि आप आओगे.'
'मैं उनके लिए कुछ भेंट लेकर गया था, लेकिन उन्होंने कहा नहीं. अगर आपने ये चीज के लिए बुलाया है तो हम कभी नहीं आएंगे. ये आप अपनी कथा के लिए रखिए, हमें आपका प्यार और स्नेह चाहिए बस.'
आजकल सिंगर बी प्राक अपने गानों के साथ साथ कृष्ण भक्ति पर खूब चर्चा करते हैं. बेटे की मौत के बाद उनका ईश्वर के प्रति गहरा लगाव हो गया है. जीवन को देखने का नजरिया बदल गया है. हाल ही में उन्होंने चंड़ीगढ़ में भव्य कथा का प्रोग्राम कराया था जो चर्चा में रहा.