सिंगर ने 2 साल पहले खोया बच्चा, प्रेमानंद महाराज संग बांटा दुख, मिली ये सलाह

5 May 2024

क्रेडिट- बी प्राक

10 जून 2022 का दिन था, जब सिंगर बी प्राक के यहां किलकारी गूंजी थी. लेकिन कुछ घंटों बाद ही घर आए नन्हे मेहमान ने दम तोड़ दिया था.

बी प्राक का छलका दर्द

डॉक्टर ने बच्चे को बचाने के लिए हर कोशिश की, पर वो नाकामयाब रहे थे. सिंगर और उनकी पत्नी मीरा बच्चन के लिए ये समय काफी मुश्किलों भरा रहा.

बी प्राक और मीरा के एक बेटा है. इनका नाम आदाब बच्चन है. मीरा और बी प्राक की शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के एक साल बाद इन्होंने अपने बेटे का स्वागत किया था.

पर दूसरे बेटे को खोने का गम आज तक दोनों के दिल में हैं. हाल ही में बी प्राक और मीरा बच्चन, प्रेमानंद महाराज से मिले. उनसे अपना ये दुख बांटा.

प्रेमानंद महाराज ने कहा- जबतक, जितनी जहां हमारी सांसें नियत करके भेजा गया है, तबतक वहां उस शरीर में उतनी ही सांसें हम ले पाएंगे. 

"जैसे कई बार होता है कि बालक को गर्भ में ही कोई रोग हो गया. उसने क्या पाप किया है. वो बालक है. कितना खूबसूरत संयोग बना था मां के गर्भ में. मनुष्य शरीर का निर्माण हो रहा था."

"हमारा जन्म होने वाला था, पर पिछले जन्म में हमारे कर्म इतने नीच थे कि हम मां के गर्भ से बाहर ही नहीं निकल पाए. बताओ."

"अब हम लोग अज्ञानी हैं, सोचते हैं कि उस बच्चे ने क्या किया था जो अभी गर्भ में है, उसने कौन सा पाप किया था. वो बच्चा नहीं है, वो अनंत जन्मों से ईश्वर का अंश है. उसने खूब मनमानी की है."