कृष्ण का भक्त बना ये करोड़पति सिंगर, लग्जरी लाइफ छोड़ गायों की सेवा में जुटा

16 Oct 2023

Credit: @bpraak

सिंगर बी प्राक ने अपनी सिंगिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीता है, पर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.  

भक्ति में लीन दिखे बी प्राक 

बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में बी प्राक गायों की सेवा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें अपने हाथों से चारा खिला रहे हैं. यही नहीं वो उन पर अपना हाथ भी फेरते हैं और फिर उसे अपने सिर से लगाते हैं. 

वीडियो में सिंगर जगजीत सिंह का फेमस भजन 'तुम ढूंढों मुझे गोपाल' बज रहा है और बी प्राक ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में भी यही लिखा है.

बी प्राक के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं. एक ने कहा-इससे हमने सीखा आप कितने ही बड़े आदमी बन जाओ पर सनातन परंपरा को कभी मत छोड़ो. दूसरे ने कहा-बी प्राक जी को मेरा दिल से नमन.  

बी प्राक को कुछ महिनों पहले वृंदावन के एक मंदिर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के साथ कृष्ण भक्ति में लीन देखा गया था. तभी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सिंगर ने लग्जरी लाइफ छोड़ भक्ति में मन लगा लिया है. 

उन्होंने इंद्रेश उपाध्याय के साथ मंदिर में भजन गाते हुए ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था, जिसे देखने के बाद फैंस ने उनकी सिंगिंग की बहुत तारीफ की थी. 

बी प्राक के इस रूप को देखने के बाद कुछ लोग हैरान हैं और कह रहे हैं कि क्या उन्होंने सिंगिंग छोड़ दी है, तो वहीं उनके फैंस उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो बी प्राक ने कुछ समय पहले ही अपना म्यूजिक एल्बम 'जोहराजबीं' लॉन्च किया था. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के सॉन्ग 'तुझे याद ना मेरी आई' का रिक्रिएटेड वर्जन लाने वाले है.