1 Mar 2025
Credit: Ankit Tiwari
'सुन रहा है' और 'तेरी गलियां' जैसे सॉन्ग गाने वाले सिंगर अंकित तिवारी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काफी इमोशनल होते नजर आए.
अंकित ने बताया कि वो काफी समय से स्ट्रगल कर रहे हैं, इसके बावजूद कि वो इतने पॉपुलर गाने दे चुके हैं. बातचीत के दौरान अंकित ने कहा- मुझे काम करना है.
"मैं ये बोल सकता हूं कि मेरे काम की भूख का मैंने 1 पर्सेंट काम किया है अभी तक. मगर, अब लगता है कि मेरा स्ट्रगल खत्म नहीं हो रहा है."
"मैं बार-बार भाग रहा हूं. ऐसा बोलते हैं कि अंकित भी पॉजिटिव होगा. पर मैं कभी-कभी टूटता हूं. मेरा भी दिन आएगा, बस इसी उम्मीद में मैं बैठा हूं."
बता दें कि फैन्स ने जब अंकित का ये इंटरव्यू देखा तो वो काफी हैरान हो गए. एक फैन ने लिखा- आपकी आवाज तो अरिजीत सिंह से भी ज्यादा अच्छी है.
एक और फैन ने लिखा- आपने इतने पॉपुलर गाने दिए हैं. 100 के करीब गाना गा चुके हैं, इसके बावजूद आप स्ट्रगल कर रहे हैं. कमाल हैं.