पाकिस्तान की इंडस्ट्री से गुडन्यूज सुनने को मिली है. हालांकि इस खुशखबरी ने कईयों को हैरान भी किया है. चर्चा है पसूरी के सिंगर अली सेठी ने शादी कर ली है.
ट्विटर पर चर्चा है अली सेठी ने सलमान तूर नाम के शख्स से शादी रचाई है. सलमान को पेशे से पेंटर बताया गया है.
सिंगर की तरफ से शादी को अभी कंफर्म नहीं किया गया है. लेकिन फैंस के बीच उनकी शादी की न्यूज ने हलचल जरूर मचा दी है.
अली सेठी गे हैं. वो उन पाकिस्तानी सेलेब्स में से हैं जिन्होंने खुलकर अपनी सेक्सुअलिटी कुबूली है.
कई यूजर्स ने अली सेठी को सलमान तूर संग शादी के लिए ट्रोल किया है. लोगों का कहना है इस्लाम गे मैरिज की इजाजत नहीं देता है. ये पाकिस्तानी लॉ के खिलाफ है.
अली सेठी को उनके सोलफुल म्यूजिक के लिए जाना जाता है. उनके फेमस गाने पसूरी ने पाकिस्तानी लोगों के बीच ही नहीं इंडिया में भी धमाल मचाया.
फैंस को शादी की खबरों पर अली सेठी के रिएक्शन का इंतजार है. 39 साल के सिंगर अपने करियर के पीक पर हैं. उनके गाने यूथ के बीच फेमस हैं.
अली सेठी को बचपन में म्यूजिकल ट्रेनिंग मिली थी. 2012 में आई फिल्म The Reluctant Fundamentalist से अली ने अपना म्यूजिकल डेब्यू किया था. उनका गाना 'दिल जलाने की बात करते हो' फेमस हुआ था.
अली सेठी कोक स्टूडियो पाकिस्तान के कई सीजन्स में दिखे हैं. वो ट्रैडिशनल फोक और क्लासिकल म्यूजिक के लिए पहचाने जाते हैं.