'सिंदूर से तंदूर हुआ PAK', अदनान ने उड़ाया मजाक, दिया दुश्मन को करारा जवाब

7 मई 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/X

भारत की पाकिस्तानी के आतंकी ठिकानों पर हमले ने देशभर में जोश भर दिया है. भारतीय जनता इस गर्व के मौके को सेलिब्रेट कर रही है. बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने भी इसकी तारीफ की है.

अदनान सामी ने दिए जवाब

इस मिशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया था. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकाने और आतंकवादी खत्म हो गए हैं. ऐसे में अदनान सामी ने भी इसकी तारीफ की है.

ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर की फोटो शेयर करते हुए अदनान ने X पर लिखा, 'जय हिंद.' तो वहीं एक और फोटो उन्होंने शेयर की, जिसपर लिखा था- 'सिंदूर से तंदूर तक'.

इसी के साथ अदनान ने पाकिस्तानी न्यूज चैनलों के एंकर पर तंज कसा है. ऐसे में एक यूजर ने सिंगर के लिए लिखा, 'ये ट्वीट करके RSS  वालों से बचना चाहते हो?'

इसके जवाब में अदनान ने लिखा, 'तुम RSS भूल जाओ. तुम अपने ASS को बचाओ.' अदनान सामी के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ट्रोल्स और गुस्साए यूजर्स का निशाना अदनान सामी भी बने थे. उनकी भारतीय नागरिकता पर सवाल उठे और पाकिस्तान में उनकी वापसी पर भी बातें हुईं.

इन सभी का जवाब अदनान सामी ने दिया था. सिंगर ने 2016 में भारतीय नागरिकता पाई थी. इसके लिए उन्हें काफी ठोकरें खानी पड़ीं. उनकी एप्लिकेशन दो बार रिजेक्ट भी हुई थी.