12 MAR 2025
Credit: Instagram
शोबिज वर्ल्ड में पहले अक्सर पंजाबी स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से कतराते थे. वो अपनी शादी को भी प्राइवेट रखा करते थे.
सिंगर दिलजीत दोसांझ आज भी इस बारे में कोई बात नहीं करते हैं. इसकी क्या वजह है इस बारे में सिंगर जस्सी गिल ने बात की.
जस्सी ने भी अपनी पत्नी के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था. इसे अपनी गलती बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सब सुनी सुनाई बातों का असर था. उन्हें लगा था कि करियर खत्म हो जाएगा.
जस्सी गिल बोले- मुझे ये लगता था कि शादी हो गई तो काम पर असर पड़ेगा, तब ऐसी ही सोच होती थी. ऐसा सुनते थे कि अरे उसकी शादी हो गई तो लड़कियों का इंटरेस्ट कम हो गया.
ये बातें तब बहुत असर करती थीं, लेकिन आज नहीं करती. अब मुझे गिल्ट होता है कि क्यों वैसे सोचता था. नहीं छुपाना चाहिए था.
जस्सी बोले- आपका दिमाग पहले दिन इतना मैच्योर नहीं होता, वक्त के साथ-साथ आप समझने लग जाते हो. गिप्पी ग्रेवाल हो या शाहरुख खान, उनसे बड़ी किसकी फीमेल फैन फॉलोइंग होगी.
लेकिन कह सकते हैं कि वो ज्यादा समझदार थे, मैं ऐसा नहीं सोच नहीं पाता था. धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ. जब शादियों में गाता था तो सोचा कि मैं अपनी शादी नहीं एंजॉय कर पाया.
जस्सी गिल की शादी करियर के शुरुआती दिनों में ही हो गई थी. लेकिन लंबे समय तक उन्होंने अपनी शादी को छुपा कर रखा था. सिंगर के दो बच्चे हैं- रूजस कौर, जैजविन गिल.
जस्सी ने सुरमा काला, बापू जिमीदार, नखरे, गबरू, निकले करंट जैसे कई हिट गाने गाए हैं. वो एक्टर भी हैं, बॉलीविड में वो पंगा और किसी का भाई किसी की जान फिल्म में नजर आए थे.