अवॉर्ड न मिलने पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को होती है जलन? बोले- मैं बनावटी नहीं...

18 Feb 2024

Credit: Abhijeet Bhattacharya

अभिजीत भट्टाचार्य 90 के दशक के एक जाने-माने सिंगर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में शानदार प्लेबैक सिंगिंग की है. उनके कई गाने आज भी फैंस के फेवरेट हैं. 

अवॉर्ड पर क्या बोले अभिजीत?

अब साहित्य आजतक कोलकाता 2024 के दूसरे दिन के सेशन में अभिजीत भट्टाचार्य भी शामिल हुए. यहां उन्होंने सितारों के बीच प्रोफेशनल जेलसी पर बात की.

अभिजीत ने कहा- अगर मैं किसी अवॉर्ड शो में बैठा हूं, मेरा नॉमिनेशन में भी नाम है. लेकिन अगर अवॉर्ड मुझे नहीं मिला, तो मैं बनावटी होकर खुश होकर नहीं दिखाऊंगा. 

आज कल लोग बहुत आर्टिफिशियल हैं, लेकिन मैं वैसा नहीं कर पाता हूं. हम आर्टिस्ट के बीच हेल्दी कॉम्पिटीशन होता है, जो होना बहुत जरूरी है, वरना कोई परीक्षा में पास नहीं होगा. 

इसपर अभिजीत से कहा गया कि अगर सितारों के बीच हेल्दी कॉम्पिटीशन होता तो फिर उनका शाहरुख खान संग मनमुटाव नहीं होता.

 इसपर अभिजीत बोले- शाहरुख खान सिंगर नहीं हैं. वो एक्टर हैं. मैंने उन्हें अपनी आवाज दी है, उनकी आवाज मुझे नहीं मिली है. 

अगर मैं उनकी आवाज में गाऊं तो मैं चल ही नहीं पाऊंगा. मेरा काम है हीरो लोगों को अपनी ट्यून पर डांस कराना. गाना तो म्यूजिक डायरेक्टर भी गाते हैं.

गाना आज हर एक को आता है. आज कल सभी लोग गा रहे हैं. हमारे टाइम में हार्मोनियम होता था अब लोगों के आगे लैपटॉप रखा रहता है. 

 सिंगिंग में लैपटॉप कल्चर जो आया है, उससे बेसुरे लोग भी सुर में गा रहे हैं. अभिजीत की बात करें तो उन्होंने - तुम्हें जो मैंने देखा, मैं अगर सामने, मिला दिलों का...जैसे शानदार गाने गाए हैं.