शाहरुख से एक्ट्रेस की गुहार, भूले पति को मौत से पहले दिया वादा, बोलीं- बेटे को फिल्म दो

19 SEPT

Credit: Instagram

सिंगर आदेश श्रीवास्तव ने 2015 में कैंसर से जंग लड़ने के बाद अलविदा कहा था. उन्होंने 'चलते चलते', 'बागबान' जैसी कई फिल्मों का म्यूजिक कंपोज किया था.

शाहरुख को याद दिलाया वादा

Lehren Retro को दिए इंटरव्यू में आदेश की पत्नी विजेता पंडित ने शाहरुख खान के सामने मदद की गुहार लगाई है. वो चाहती हैं किंग खान उनके बेटे को इंडस्ट्री में पुश करें.

विजेता के मुताबिक, एक्टर आदेश से उनकी मौत से एक दिन पहले मिले थे. वो कहती हैं- जब आदेश अस्पताल में थे, शाहरुख उनसे मिलने आए थे.

आदेश ने मौत से एक दिन पहले शाहरुख का हाथ पकड़कर हमारे बेटे अवितेष की तरफ इशारा किया था. वो कुछ बोल नहीं पा रहे थे.

लेकिन इशारों में कहा कि उनके जाने के बाद वो मेरे बेटे का ख्याल रखें. जो नंबर हमें दिया गया था वो काम नहीं कर रहा है.

मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहती हूं. वो आदेश के अच्छे दोस्त थे. यही समय है शाहरुख, हमें आपकी जरूरत है. आइए और मेरे बेटे की मदद करें.

उसे बस थोड़ा सा पुश चाहिए. शाहरुख खान मेरे बेटे अवितेष के साथ अपने बैनर रेड चिलीज में फिल्म बना सकते हैं. मेरा बेटा अच्छा एक्टर है.

शाहरुख आज बड़े स्टार हैं. मेरे भाइयों (जतिन-ललित) ने उनके करियर में अहम रोल प्ले किया है. उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'राजू बन गया जेंटलमैन' मूवीज के गाने बनाए थे.

तब शाहरुख नए थे. उनकी सक्सेस में मेरे भाइयों का अहम रोल है. उन्हें इन सभी बातों के बारे में सोचना चाहिए, मेरी फैमिली के लिए कुछ करना चाहिए.

विजेता पति आदेश की मौत के बाद खुद ही अपने दोनों बेटों को संभाल रही हैं. वो खुद भी पेशे से सिंगर और एक्ट्रेस रही हैं.