फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'गदर 2' में नजर आईं एक्ट्रेस सिमरत कौर रंधावा चर्चा का विषय बनी हुई हैं. फिल्म में सिमरत को उत्कर्ष शर्मा संग रोमांस करते देखा गया है.
सिमरत ने बताई बड़ी बात
सिमरत को 'गदर 2' में अपने काम के लिए काफी सराहा जा रहा है. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो गई है.
अब अपने नए इंटरव्यू में सिमरत ने खुलासा किया है कि 'गदर 2' से पहले वो फिल्म 'गदर' का हिस्सा भी रह चुकी हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा.
साल 2001 में फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने काम किया था. लेकिन सिमरत का भी इससे खास कनेक्शन था.
सिमरत ने इस बारे में बताया कि 'गदर' की शूटिंग अमृतसर में हुई थी. तब उनके पेरेंट्स उन्हें ये शूट दिखाने लेकर गए थे. एक्ट्रेस तब एक महीने की थीं. उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अमृतसर रेलवे स्टेशन वाला सीक्वेंस शूट होते देखा था.
उस समय सिमरत कौर बहुत छोटी थीं. लेकिन बड़े होते हुए उनके मां ने उन्हें बताया था कि 'गदर' के शूट पर कितनी भीड़ उन्होंने देखी थी.
सिमरत ने कहा, 'मेरे मां- पापा मुझे शूट देखने के लिए अमृतसर रेलवे स्टेशन लेकर गए थे. तो मुझे लगता है कि गदर 2 के मेकर्स ने अपना समय लिया कि मैं बड़ी हो सकूं और फिल्म का हिस्सा बन सकूं (हंसते हुए).'
फिल्म मिलने पर जब सिमरत ने अपनी मां को बताया तो वो इमोशनल हो गई थीं. सिमरत बताती हैं, 'मां ने मुझे कहा कि पिछली बार हमने हजारों की भीड़ में फिल्म की शूटिंग देखी थी, आज तुम इसकी हीरोइन बन गई हो.'
सिमरत का कहना है कि ये उनके लिए एक स्पेशल मोमेंट था. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि 600 लड़कियों ने 'गदर 2' में मुस्कान के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. इसमें सिमरत कौर को चुना गया.
'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. 20 दिन में फिल्म की कमाई 375 करोड़ रुपये हो गई है. माना जाता रहा है कि ये जल्द 400 करोड़ क्लब में शामिल होगी.