'चीकू की मम्मी दूर की' फेम एक्ट्रेस सिमरन तोमर को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए फैंस का हमेशा सपोर्ट मिला है. लेकिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम जमाने के लिए एक्ट्रेस को काफी पापड़ बेलने पड़े.
एक्ट्रेस ने घटाया 17 किलो वजन
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने 'चीकू की मम्मी दूर की' शो किया था तब उनका वजन काफी ज्यादा था.
ये शो बॉडीशेमिंग पर बेस्ड था. इसलिए मेकर्स ने उन्हें शो में ले लिया था. लेकिन उसके बाद उन्हें चबी लुक्स की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलने पड़े.
एक्ट्रेस ने कहा- उस समय अपने वजन से मैं खुश थी. लेकिन फिर भी अब मैंने 17 किलो वजन कम कर लिया है. मैं अब इससे ज्यादा वजन कम नहीं करूंगी.
'अब मैं एक परफेक्ट हीरोइन बनने के लिए तैयार हूं. 17 किलो वजन कम करने के बाद मुझे टीवी पर काम मिलना शुरू हो गया है.'
सिमरन 17 किलो वजन कम करके खुश हैं, लेकिन ये उनके लिए काफी मुश्किल था. एक्ट्रेस बोलीं- वजन कम करना इमोशनली मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग था.
'मुझे जो चीजें पसंद हैं, मैं वो नहीं खा पाती थी, लेकिन मेरी डाइटिशियन ने मुझे किसी भी चीज से दूर नहीं रहने दिया.'
'जब मैंने वजन कम करना शुरू किया था, तब मेरे बहुत ज्यादा मूड स्विंग्स होते थे. मैं बहुत लेजी थी, लेकिन अब मुझे एक्सरसाइज करना पसंद है.'
सिमरन की बात करें तो वो दंगल टीवी के मन सुंदर और सीरीज क्राइम्स आज कल में काम कर चुकी हैं.